Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पटना- बिहटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापेमारी के दौरान दो करोड़ से ऊपर नगद और लाखों का पान मसाला जप्त



पटना (राज टाइम्स). बिहटा पुलिस को आज बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है लॉक डाउन की आड़ में अवैध कारोबार कर रहे बिहटा के चौरसिया एजेंसी में छापामारी करने गए पुलिस को 2 करोड़ 7 लाख 42 हजार नगद सहित लाखों रुपए का गुटखा, सिगरेट, रजनीगंधा, पान पराग आदि बरामद किया।
अवैध रूप से कारोबार कर रहे चार लोगों को पुलिस ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया। बिहटा के थाना प्रभारी अवधेश कुमार झा ने कहा की सिगरेट, गुटका और पान मसाला का व्यवसाय करने वाले थोक कारोबारी बबलू चौरसिया के एजेंसी सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है. पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारी की पहचान बिहटा निवासी बबलू चौरसिया, उपेंद्र चौरसिया, रविंद्र प्रसाद, और अजय कांत के रूप में की है. छापामारी के दौरान पुलिस ने 4 और कारोबारी को हिरासत में लिया जिन्हें थाने में लाकर पूछताछ की गई।
बताया जा रहा है कि बिहटा पुलिस को गश्ती के दौरान कुछ आदमी की भीड़ को देखकर गाड़ी को रोकी और तफ्तीश करनी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि चौरसिया एजेंसी ने नियम का उल्लंघन कर धड़ल्ले से गुटखा, सिगरेट, पान मसाला, और तंबाकू उत्पादों ऊंचे दाम पर बेच रही थी।
पुलिस ने उक्त कारोबारी के एजेंसी सहित घर और गोदाम में छापेमारी की, इस दौरान पुलिस को करीब 2करोड़ 7लाख 42हजार नकद सहित लाखों रुपए का पान मसाला बरामद किया।
बरामद रुपये को लेकर आयकर विभाग को सूचित किया गया।

धीरज झा पटना

कोई टिप्पणी नहीं