सेन्ट्रल डेस्क (राज टाइम्स)। भारत सरकार की वन्दे भारत
योजना के तहत विदेशों से भारतीय नागरिकों को वापस लाने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो
चुकी है। इस क्रम में मंगलवार से नेपाल में फँसे 200 भारतीय नागरिकों को भारत भारत
लाया गया। इस मौके पर मोतिहारी के डीएम एसपी के अलावा नेपाल के वीरगंज के एसपी व
जिला अधिकारी मौजूद थे। वही बीरगंज आईसीपी को दूल्हे की तरह सजाया गया था। वतन
वापसी के पहले दिन आज इंडो नेपाल के रक्सौल बॉर्डर पर स्थित आईसीपी के रास्ते से
लगभग 200 भारतीय नागरिकों को नेपाल से भारत लाया गया। भारत लौट रहे लोगों में देश
के अलग अलग राज्यों के लोग शामिल है। आज से प्रतिदिन भारतीय नागरिक आईसीपी के
रास्ते भारत वापस लौट सकेंगे । इसके लिए उन्हें नेपाल स्थित भारतीय दूतावास में
पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, रजिस्ट्रेशन के बाद नेपाल पुलिस उन्हें रक्सौल
बॉर्डर के आईसीपी तक पहुँचा देगी जहाँ से वो भारत मे प्रवेश कर सकेंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं