शब ए बारात की रात SDPO विधासागर मुसलमानो से करते दिखे अपील
सुपौल (राज टाइम्स)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर जहां देश में लॉकडाउन है वहीं जिला प्रशासन द्वारा शब ए बारात की रात मुसलमानो से अपील भी की जा रही है। SDPO विद्यासागर घूम-घूम कर सभी चौक चौराहों पर माइकिंग के जरिये मुसलमानो से अपील करते दिखे। SDPO विद्यासागर ने अपील करते हुए कहा कि सारे मुसलमान भाई कृपया वह अपने अपने घरों में ही नमाज अदा करें। अपने-अपने घरों में ही इबादत करें। कृपया मस्जिद ना जाए, कब्रिस्तान ना जाए, धार्मिक स्वतंत्रता का तो अधिकार है ही लेकिन अभी जो पूरे मुल्क में कोरोना बीमारी फैली हुई है जो पूरी दुनिया को निगलने के लिए तैयार है। इसलिए अपने-अपने घरों में रहकर इबादत करे और अल्लाहताला से सभी हजरात यह दुआ करें कि इस खतरनाक बीमारी से पूरे मुल्क को पूरी दुनिया को पूरे सरहद को निजात दिलाएं।
बयान- SDPO विद्यासागर
रिपोर्ट- चन्दन कुमार
कोई टिप्पणी नहीं