Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अररिया- लॉक डाउन के दौरान भारत-नेपाल सीमा सील होने के बावजूद नहीं रुक रही शराब की तस्करी

बिहार/अररिया (राज टाइम्स)। विश्वव्यापी कोरोना की महामारी को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया गया है। लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। दिन-रात देशभर में चौकसी बढ़ा दी गयी है, ताकि लोग लॉकडाउन का पालन कर सकें और कोरोना के संक्रमण से बच सकें। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा सील किया जा चुका है। दोनों देशों के बीच आवाजाही बंद है, परन्तु ऐसी विषम परिस्थिति में भी शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एसएसबी 56वीं वाहिनी के फुलकाहा एवं पथराहा बीओपी द्वारा विशेष पेट्रोलिंग के बाबजूद एसएसबी की 56 वीं वाहिनी के मुख्यालय बथनाहा से पदाधिकारियों एवं जवानों को आकर तस्करी का शराब जप्त  करना पड़ता है। परंतु बड़े आश्चर्य की बात है कि इन दोनों बीओपी के जवानों को इसकी भनक तक नहीं होती। सीमा से सटे ग्रामीणों की माने तो लॉकडाउन के दौरान भी बड़े पैमाने पर तस्करों द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है।

आज मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे सीमा पिलर संख्या 190/7 से करीब साढ़े तीन किलोमीटर अंदर भारतीय क्षेत्र के भवानीपुर वार्ड संख्या-05 के समीप नेपाल से टाटा मंजा  चौपहिया वाहन में भरकर तस्कर द्वारा 840 बोतल नेपाली दिलवाले शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में तस्करी हेतु ला रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी के बथनाहा मुख्यालय से पदाधिकारियों एवं जवानों ने कार्रवाई करते हुए उक्त शराब से लदे वाहन को जप्त करने में सफलता पाई। वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर भागने में सफल रहा।
 यह अभियान  एसएसबी 56 वीं वाहिनी के मुख्यालय बथनाहा के इंस्पेक्टर राज कुमार के नेतृत्व में चलाया गया जिनमें एसएसबी के अन्य जवान भी शामिल थे। जप्त शराब एवं वाहन का अनुमानित मूल्य ₹7,70,000 बताया जाता है।जप्त शराब एवं वाहन की कागजी कार्रवाई करते हुए फुलकाहा थाना पुलिस को एसएसबी इंस्पेक्टर राजकुमार द्वारा सुपुर्द कर दिया गया। एसएसबी द्वारा फुलकाहा थाना को दिये गए आवेदन में फुलकाहा थाना क्षेत्र के विपिन कुमार यादव (26 वर्ष) पिता समतलाल यादव को आरोपी बनाया गया है। यहां यह बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ही बथनाहा एसएसबी के इन्हीं जवानों के द्वारा इसी तरह की कार्रवाई करते हुए भी जप्त किया गया था।

रिपोर्ट- रंजीत ठाकुर

कोई टिप्पणी नहीं