Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भारती सेवा सदन ट्रस्ट आज से करेगी चलंत राहत शिविर का संचालन

लोगों के बीच पूरी-सब्जी, बुनिया का पैकेट करेगी वितरित



अररिया (राज टाइम्स). भारती सेवा सदन ट्रस्ट के बैनर तले गुरुवार को गरीब निसहाय ठेला चालक
, नाई , दिहाड़ी मजदूर आदि के दर्जनों परिवार के बीच चावल प्याज , आलू , दाल, मास्क , साबुन , तेल , नमक ,सेनिटाइजर आदि सामग्री का पैकेट का वितरण कार्य अब संपन्न हो गया। वहीं आज शुक्रवार से भारती सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा चलंत राहत शिविर आयोजित कर भारती सेवा सदन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर आरएन भारती के माध्यम से चलंत राहत शिविर आयोजित कर जरूरतमंद लोगों के बीच पूरी, सब्जी बुनिया का पैकेट वितरित करेगी। वही गुरुवार को भी अपने निजी आवास पर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया, उनके द्वारा  रेलवे स्टेशन, खरैया बस्ती, शिव पूरी मुहल्ला, गोढ़ी चौक सहित आसपास के दर्जनों  जरूरतमंद लोगों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया। इस के अलावा उन्होंने लोगों व पुलिस चेकपोस्ट पर जा जा कर उनके बीच मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स  व साबुन का भी वितरण किया। 
इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष आरएन भारती ने कहा जब तक सरकार के माध्यम से लॉकडाउन जारी रहेगा तब तक ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों के बीच चलंत शिविर के माध्यम से अल्पाहार के रूप में पुरी, ,सब्जी ,बुनिया का पैकेट  का वितरण हर मुख्य ,मुख्य चौक चौराहे पर जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से यह भी अपील करते हुए कहा आपने घरों में साफ सफाई पर अधिक ध्यान दे और परिवार के सभी सदस्य के बीच बार बार सेनिटाइजर व साबुन से हाथ धोने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने अपने माध्यम से आसपास के मुहल्ले में सेनेटाइज्ड़ करने की बात कहा।  उन्होंने कहा कि आमलोग हर हाल में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें। इस मौके पर ट्रस्ट के प्रदेश सचिव सीताराम मण्डल, कोषाध्यक्ष रुणा भारती, कार्यालय प्रभारी रितू राज , गौरव कुमार , सौरव कुमार , आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं