अररिया(राज टाइम्स)। अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज जैन समाज द्वारा फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन करीब 50-60 आ...
अररिया(राज टाइम्स)। अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज जैन समाज द्वारा फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन करीब 50-60 आर्थिक रूप से कमजोर तथा दिव्यांग जनों को राहत सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिन सोमवार को फारबिसगंज जैन समाज द्वारा नबाबगंज पंचायत के अत्यंत निर्धन एवं आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिवारों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण किया गया। नबाबगंज पंचायत के पूर्व मुखिया संजय सिंह की अध्यक्षता में जैन समाज के लोगों ने राहत सामग्रियों का वितरण किया। जैन समाज के लोगों में सुमन डागा, हेमंत चंडालिया, नवीन नवलखा, पवन कुमार पुगलिया, मुकेश राखेचा आदि शामिल थे। वहीं इस मौके पर स्थानीय लोगों में मुमताज अंसारी, ओमप्रकाश पासवान, दिनेश साह, शेखर सिंह, राजेश गुप्ता, संजीव पोद्दार आदि सहयोगी के तौर पर मौजूद थे। सामग्री वितरण के दरमियान सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा गया।
रिपोर्ट- रंजीत ठाकुर
कोई टिप्पणी नहीं