बिहार/ सुपौल(राज टाइम्स)। डी एस इंगलिश बोर्डिंग स्कूल पिपरा के निदेशक एम वली के द्वारा पिपरा मे लगभग पाँच सौ मास्क एवं साबुन का अपनी ओर से वितरण किया गया। उस के बाद पिपरा बाजार मे सफाई कार्य में लगे सभी सफाईकर्मियों को मास्क, साबुन एवं पैसों का माला पहना कर प्रोत्साहित व सम्मानित किया।
साथ ही कोरोना से बचाव के लिए भी समझाया गया। इस बीच कुछ नि:सहाय परिवारों को राशन एवं पैसे भी दिया गया। लेकिन राशन को देते समय किसी प्रकार का दिखावा न हो इन बातों का पुरा ध्यान रखा गया।
बयान:-एम वली (निदेशक, डीएस इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल पिपरा सुपौल )
कोई टिप्पणी नहीं