Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल- डीएस इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल के निदेशक ने किया मास्क और साबुन का वितरण, सफ़ाई कर्मियों को पैसों की माला पहनाकर किया सम्मानित



बिहार/ सुपौल(राज टाइम्स)। डी एस इंगलिश बोर्डिंग स्कूल पिपरा के निदेशक एम वली के द्वारा पिपरा मे लगभग पाँच सौ मास्क एवं साबुन का अपनी ओर से वितरण किया  गया। उस के बाद पिपरा बाजार मे सफाई कार्य में लगे सभी सफाईकर्मियों को मास्क, साबुन एवं पैसों का माला पहना कर प्रोत्साहित व सम्मानित किया।



 साथ ही कोरोना से बचाव के लिए भी समझाया गया। इस बीच कुछ नि:सहाय परिवारों को राशन एवं पैसे भी दिया गया। लेकिन राशन को देते समय किसी प्रकार का दिखावा न हो इन बातों का पुरा ध्यान रखा गया।
निदेशक वली ने बताया कि ऐसा करने पर लेने वाले अपने आप को काफी लज्जित महसूस करते है। एम वली ने कहा कि आज हमने 500 मास्क एवं साबुनों का वितरण किया है। साथ ही गरीबों के बीच अनाज का वितरण भी करवाया।

बयान:-एम वली (निदेशक, डीएस इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल पिपरा सुपौल )

कोई टिप्पणी नहीं