उन्होंने फुलकाहा बाजार के स्थानीय गांधी चौक पर माइक द्वारा लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की। लोगों को पैदल ही बाजार आकर सब्जी या अन्य जरूरत की वस्तुएं खरीदने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा फुलकाहा थाना पुलिस सदैव आपके सहयोग हेतु तत्पर है। इस हेतु उन्होंने फुलकाहा थाना का मोबाइल नंबर- 9431822587 देते हुए लोगों से किसी भी जरूरत पर मदद लेने की अपील भी की।
वहीं सभी दुकानदारों से निर्धारित दर पर ग्राहकों को सामान देने की भी अपील की। लोगों पर भी इसका खासा असर पड़ा एवं लोग शांतिपूर्वक एक दूसरे से दूरी बनाते हुए जरूरत का सामान या दवाइयां आदि खरीदते देखे गए। वैसे बाजार कल भीड़भाड़ से मुक्त दिखा।
रिपोर्ट- रंजीत ठाकुर
कोई टिप्पणी नहीं