इंटरनेशनल डेस्क (राज टाइम्स). मुम्बई से
नेपाल लौटे दो युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नेपाल सरकार के स्वास्थ्य
मंत्रालय ने की है जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढाकर नौ हो गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाली के स्थाई निवासी
21 वर्षीय पुरुष एवं उसकी एक महिला रिश्तेदार में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. वही
उत्तराखण्ड से लौटे कंचनपुर निवासी 41 वर्षीय दो पुरुष में कोराना संक्रमण की
पुष्टि हुई है । स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय ने इस बात की पुष्टि की है । मन्त्रालय
ने कहा है कि संक्रमित महिला चौथे संक्रिमित व्यक्ति की भाभी हैं । चौथे संक्रमित
व्यक्ति युएई से नेपाल आए थे । सेती प्रादेशिक अस्पताल ने कहा है कि संक्रमित तीनों
व्यक्ति आइसोलेशन में भर्ती हैं व स्थिति
सामान्य है । मन्त्रालय ने कहा है कि नेपाल में ही रहनेवाले व्यक्ति में कोरोना का
संक्रमण पाया गया है ।
(नेपाल से राजेश शर्मा की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं