Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

दिल्ली तबलिगी जमात से लौटे 9 लोगों को भेजा क्वारेंटाईन सेंटर



नेपाल से राजेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली के तबलिगी जमात से लौटे 9 लोगों की सूचना मिलते ही नेपाल की धरान पुलिस ने इसकी सूचना मोरंग पुलिस को दी. जानकारी के अनुसार भारत नेपाल सीमा से सटे बिराटनगर के सरोचिया में वे नौ लोग छिप कर रह रहे थे. वे सभी लोग सुनसरी अंतर्गत धरान के रहने वाले थे. मोरंग इलाके की पुलिस इस सूचना के बाद हरकत में आई मोरंग पुलिस ने सभी लोगो को खोज कर क्वारेन्टाइन में भेजा है । मोरंग जिला एसपी विश्व अधिकारी ने बताया कि धरान पुलिस के द्वारा दी गई सूचना पर उन नौ लोगो को खोज कर क्वारेंटाईन सेंटर भेजा गया है. सूचना मिली थी कि दिल्ली में हुए धार्मिक सभा में सहभागी हो कर आये धरान के कुछ लोग बिराटनगर में रुके है जिस पर खोज तलाश में सभी लोगो को बरामद किया गया है. हालाँकि इन सभी लोगो ने तबलीगी जमात में शामिल होने की बात स्वीकार नहीं की. उन्होंने मोरंग पुलिस को बताया है लॉकडाउन  होने के कारण एक सप्ताह पहले भारत से वापस हो कर अपने रिश्तेदार के घर पर रुके थे। भारत से वापस आने के कारण सभी लोगो को मिक्लाजुङ टाँडी स्थित क्वारेन्टाइन सेंटर में भेज दिया गया है . एसपी विश्व अधिकारी ने बताया कि धरान स्थित आचार्यलाइन के एक व्यक्ति सहित नौ लोगों में कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं देने पर सुरक्षा के लिए क्वारेन्टाइन में भेजा गया है. वही दिल्ली के धार्मिक सभा से लौटे एक अन्य व्यक्ति की पहचान कर घर मे ही क्वारेन्टाइन में रखा गया है. वह व्यक्ति विराटनगर के रानी क्षेत्र का रहने वाला है. उस व्यक्ति का कहना है कि वह दस मार्च को ही वापस घर आ गया था.

कोई टिप्पणी नहीं