अररिया में बेखौफ अपराधियों ने देर रात ADB चौक
स्तिथ पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मी को गोली मार दी, पम्प
पर लगे CCTV सारी घटना रिकॉर्ड हो गया, cctv फुटेज
के आधार पर नगर थाना पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर कर रही है।
बताया जा रहा है बाइक सवार तीन अपराधियों ने तारिक नामक पेट्रोल पंप कर्मी को गोली
मार दी जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना नगर थाना
क्षेत्र के एडीबी चौक स्थित KGN पेट्रोल
पंप की है। जहां बाइक पर सवार तीन युवक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने आए और इसी
दौरान किसी बात को लेकर दोनों में नोकझोंक हुई, जिसके बाद युवक ने कर्मी को गोली
मार दिया। घायल अवस्था में तारिक को सदर अस्पताल
लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया लेकिन
रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर अररिया नगर थाना पुलिस
घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को पेट्रोल पंप से वारदात की सीसीटीवी फुटेज
भी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की
छानबीन में जुटी है। वही अररिया एसडीपीओ ने बताया कि गैंग की पहचान कर ली गई है, जल्द
ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायगी।
कोई टिप्पणी नहीं