Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल पुलिस ने जरूरतमंदों के बीच किया अनाज व अन्य सामानों का वितरण


बिहार/सुपौल (राज टाइम्स)। वैश्विक स्तर पर फैली कोरोना संक्रमण के इस दौर में पुलिस केवल शांति और सुरक्षा ही नहीं दे रही है बल्कि जनसहयोग के काम मे भी हाथ बंटाने लगी हैं।
कोरोना के भयावह परिस्थिति के  बीच सुपौल पुलिस ने बड़ी पहल शुरू की है जिसमे सदर थाना क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों के बीच  अनाज और आवश्यक सामान का वितरण किया गया। एसपी मनोज कुमार ने बताया कि सुपौल पुलिस के द्वारा सहयोग के रूप में गाँव को चिन्हित कर अनाज व अन्य सामान भी वितरित किया जाएगा ताकि कोई भी परिवार इस महामारी के दौर में भूख या अन्य समस्या से परेशान न हो।

उन्होंने कहा कि सुपौल पुलिस की यह पहल तब तक चलती रहेगी जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती। इसके अतिरिक्त वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र में वीरपुर पुलिस द्वारा साढ़े चार हजार मास्क का वितरण किया गया है। साथ ही लोगों से अपील किया गया है कि लोग आपदा की इस घड़ी में घर मे रहे सुरक्षित रहें।

बयान- मनोज कुमार (एसपी सुपौल)
रिपोर्ट- चंदन कुमार

कोई टिप्पणी नहीं