लोगों का कहना है कि लॉकडाउन को सफल बनाने की जिम्मेदारी बिहार सरकार के अधिकारियो के जिम्मे है मगर सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड के BDO और CO समेत पिपरा थानाध्यक्ष इस लॉकडाउन के दौरान फ़िल्म शूटिंग देखते का खुला उल्ल्घन में जुटे है। वायरल हुई वीडियो पिपरा प्रखंड के रतौली गांव की है जंहा एक फ़िल्म शूटिंग के जाँच के दौरान जब पिपरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO)अरविन्द कुमार और पिपरा के अंचलाधिकारी राजीव कुमार समेत पिपरा थाना के थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला पहुंचे तो अधिकारियों ने जाँच करने के स्थान पर कलाकारों के नृत्य का आनंद लेने लगे। हालांकि बताते चलें कि इसी मामले में पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार पर FIR भी किया गया है।
रिपोर्ट- चन्दन कुमार
कोई टिप्पणी नहीं