फोटो:- जब्त सीरप व स्कुटी के कारोबारी । जोगबनी (राज टाइम्स)। शनिवार को एसएसबी 56वी वाहिनी की जोगबनी पीओपी के जवानों ने 25 बोतल डायल...
फोटो:- जब्त सीरप व स्कुटी के कारोबारी ।
जोगबनी (राज टाइम्स)। शनिवार को एसएसबी 56वी वाहिनी की जोगबनी पीओपी के जवानों ने 25 बोतल डायलेक्स डीसी कोडीन युक्त कफ़सीरप के साथ एक व्यक्ति को भारत नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र टिकुलिया के समीप गिरफ्तार किया है। साथ ही एक स्कूटी को भी जप्त किया है। उक्त संबंध में जोगबनी कैंप प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि कोडिन युक्त कफ सिरप ले कर जा रहे एक कारोबारी को पकड़ा गया है। पकड़े गए कारोबारी का नाम रामकरण यादव है। वह इंदिरा नगर टिकुलिया वार्ड 10 का रहने वाला है। उसके पास से 25 बोतल प्रतिबंधित सिरप पाया गया है। जिसे जब्त किया गया तथा इस कार्य में प्रयोग होने वाले एक स्कूटी को भी जप्त किया गया है। आवश्यक कागजी कारवाई करते हुए पकड़े गये कारोबारी व जब्त सामग्री को स्थानीय थाना के हवाले कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं