Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जमाते इस्लामी अररिया ने किया दावते इफ्तार का आयोजन



अररिया। जमाते इस्लामी हिंद अररिया ने अररिया स्थित अपने दफ्तर में रोजेदार भाइयों के लिए दावते इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जमाते इस्लामी अररिया द्वारा आयोजित इस इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। जमाते इस्लामी अररिया के अध्यक्ष मकसूद आलम, जमात के मो मोहसिन, शम्स आजम, नजरूल हसन, सादिक हुसैन, जेड ए मुजाहिद, मो तौसीफ, फारूक आजम आदि इफ्तार के आयोजन में सक्रिय दिखे। विदित हो कि अभी रमजानुल मुबारक का चौदह रोजा मुकम्मल हो चुका है। साथ ही अभी माहे मोबारक का दूसरा असरा मगफेरत का चल रहा है। जिसमे लोग ज्यादा से ज्यादा इबादत में मशगूल हैं। इसके अलावा तरावीह की विशेष नमाज जिसमे पूरे कुरान पाक को नमाज के माध्यम से सुना जाता है, वो भी अधिकांश मस्जिदों में आज मुकम्मल हो चुका है, अब सभी मस्जिदों में सुरह तरावीह की नमाज जारी है। मौके पर मकसूद आलम और शम्स आजम ने बताया कि रमजान में दावते इफ्तार में आपसी प्रेम, भाईचारगी और एक दूसरे से मिलने का अवसर के साथ-साथ एक जगह बैठकर इफ्तार का मौका मिलता है। इससे समाज में अच्छे संदेश जाता है। दावते इफ्तार में राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, जमाते इस्लामी से जुड़े लोगों के अलावा दुकानदार भाई बड़ी संख्या में मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं