Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल(एसएसबी) व नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) के बीच बैठक सम्पन्न ।


12 प्रमुख मुद्दे पर बनी सहमति ।



सेंट्रल डेस्क (राज टाइम्स)



भारत नेपाल के सीमा क्षेत्र में होने वाले अपराध को नियंत्रित करने के लिए सहकार्य करसशस्त्र सीमा सुरक्षा बल(एसएसबी) व नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) के बीचने को लेकर सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल(एसएसबी) व नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) के बीच सहमति बनी है । नई दिल्ली में तीन दिन तक चले एसएसबी व नेपाल सशस्त्र पुलिस बल की बैठक में सीमा क्षेत्र के सुरक्षा व्यवस्थापन के लिए दोनो देश के सीमा सुरक्षा बल के बीच में सम्बन्ध व सहकार्य करने की  सहमति बनी है।
जिसमे प्रमुख रूप से फिल्ड में रहे टीम से लेकर वरीय अधिकारियों तक नियमित समन्व्य रखने की सहमति बनी है।जिसमे दोनो तरफ के टीम कमांडर के द्वारा अपने समकक्षी के साथ सीमा में अपराध नियन्त्रण, आम जनता को सहजता प्रदान करने को लेकर नियमित वार्ता करने के ऊपर दोनो देश के सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख के द्वारा बल दिया गया,बता दें कि एसएसबी के आयोजना में दो देश के सुरक्षा बल के प्रमुख अधिकारी के बीच पाचवा भारत-नेपाल कोअर्डिनेसन बैठक दिल्ली में हुआ है, जिसमे नेपाल के तरफ से  सशस्त्र प्रहरी महानिरीक्षक शैलेन्द्र खनाल व भारत के तरफ से  एसएसबी के प्रमुख महानिर्देशक कुमार राजेश चन्द्र के द्वारा  बैठक का नेतृत्व किया गया था, बैठक के समापन में दोनो देश के उच्च अधिकारी के द्वारा 12 बिषय के सहमति पत्र में  हस्ताक्षर किया है।
जिसमे प्रमुख रूप से सीमा क्षेत्र में होने वाले सुरक्षा चुनौती का समाधन आपसी सहकार्य में करने, आपराधिक गतिवधि व अवैध क्रियाकलाप का सूचना समय मे एक दूसरे के बीच प्रदान करने, आम नागरिक को सहुलियत प्रदान करने,अधिक लोगो के आवाजाही होने वाले सीमा क्षेत्र में दोन पक्ष के द्वारा हेल्प डेस्क का स्थापना करने, अवैध रूप से किये जाने वाले मानव तस्करी को नियन्त्रण करने, भारत में कार्यरत गैर सरकारी संस्था के साथ  समन्वय करने सहित अन्य  विषय में सम्झौता हुआ है  । वही खुली सीमा का फायदा उठाकर तीसरे देश नागरिक अवैध रूप से एक दूसरे के देश मे अवैध रूप से आवत जावत को सख्ती से नियंत्रित कर कानूनी कार्यवाही करने की सहमति बनी है,बैठक में एसएसबी के द्वारा  नेपाल में आतंक गतिविधि करने वाले ब्यक्ति नेपाल के रास्ते भारत प्रवेश करने के सम्भवना को लेकर  नेपालि पक्ष को ध्यानाकर्षण कराते हुए इस मुद्दे पर विशेष सहयोग की अपेक्षा की बात रखी गई है।वही नेपाल के द्वारा भी भारतीय पक्ष के समक्ष तीसरे देश के व्यक्ति भारत के रास्ते  नेपाल  प्रवेश कर शरणार्थी व अवैध रुप में रहने को लेकर भी   एसएसबी से सहयोग की बात रखी गई।

कोई टिप्पणी नहीं