आश नारायण मिश्रा / वीरपुर (सुपौल)। वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में एसडीएम कुमार सतेंद्र यादव एवं एएसपी वीरपुर रामानन्द कुमार कौशल की संयुक्त अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक की गई।
उक्त बैठक में उपस्थित मस्जिद के मोतब्ली, सेकेट्री जिला औकाफ कमिटी और खांकाह सम्मलित हुए जिन्होंने बकरीद पूर्व को शान्ति पूर्वक अनुमंडल क्षेत्र में 21 जुलाई 2021 को मनाए जाने को लेकर अपने अपने सुझाव दिए। सभी सुझाव को सुनने के बाद एसडीएम वीरपुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना के द्वारा बकरीद पर्व मनाए जाने को लेकर कोरोना संक्रमण के आने वाली लहर के मद्देनजर गृह विभाग ( विशेष शाखा ) बिहार सरकार के आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सभी धर्मिक स्थल आम जनों के लिए दिनांक 6 अगस्त 2021 तक बंद रहेंगे। अतः मस्जिद के आइमा, मोतब्ली, सेकेट्री, जिला औकाफ कमिटी और खानकाह से अपील की जाती है कि वह सरकार के गाइड लाइंस का कड़ाई से अनुपालन करे। एसडीएम के इस प्रस्ताव का बैठक में उपस्थित मुस्लिम समुदाय के सभी धर्म गुरुओं ने स्वागत किया साथ ही एसडीएम को अपने समुदाय की ओर से यह भरोसा दिलाया कि सरकार के कोरोना संक्रमण के दिए गाइड लाइंस का पालन करते हुए सभी लोग बकरीद पर्व मनाएंगे, जिससे समाज मे संक्रमण का खतरा न हो।

कोई टिप्पणी नहीं