पवन साह ,विराटनगर(राज टाइम्स)
नेपाल में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सोमवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के द्वारा देशवासियों के नाम पर दिए गए सन्देश में कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार अपने दायित्व का पूर्ण रूप से निर्वाहन करेगी साथ ही इसे प्रभावकारी बनाने के लिए सरकार के साथ साथ आम नागरिक की भी उतनी ही भूमिका निभाने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए निर्धारित किये गए मापदंडों का पालन करना हरेक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है ।
अपने नागरिकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा- 'जहाँ तक संभव हो घर में ही रहे अगर घर से निकलना आवश्यक ही है तो ही निकले ।
साथ ही कोरोना के जोखिम से बचने एक लिए लगातार हाथ धोए, सेनेटाइजर का प्रयोग, भौतक दूरी कायम करना, भीड़ भाड़ वाले स्थानों से दूर रहना साथ ही अफवाहों से बचते रहने को भी निर्दिष्ट किया। चिकित्सकों के सुझावों का पालन करते हुए धैर्य धारण करना तथा संयमित होने का भी आग्रह किया।
कोई टिप्पणी नहीं