लाल बहादूर यादव / किशनपुर (सुपौल)।
बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक शाखा किशनपुर के शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार ने शाखा के मुख्य द्वार को पूरी तरह बंद करते हुए खिड़की के माध्यम से जमा निकासी का कार्य प्रारंभ कर दिया है। शाखा प्रबंधक की माने तो भीड़ भाड़ के कारण शाखा के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बावजूद लोग शाखा के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। जिसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैंक शाखा को पूरी तरह बंद करते हुए खिड़की के माध्यम से जमा निकासी किया जा रहा है। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए छोटे-छोटे रकम वाले खाता धारियों को सीएसपी के माध्यम से लेनदेन की अपील की गई है। वहीं मोटे व बेहद जरुरियात लोगों का कार्य यहां से किया जा रहा है। वहीं एटीएम काउंटर पर भी संबंधित गार्ड को पूरी तरह एहतियातन बरने की हिदायत दी गई है। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के पालन करने वाले लोगों को ही अंदर जाने दिया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं