सुपौल (राज टाइम्स)। बिहार का विश्वसनीय ब्रांड आदित्य विजन के 61वाँ शोरूम का उदघाटन रविवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह एवं जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर प्रबंधक चन्दन सिंह ने बताया कि ग्राहकों के स्नेह और मांग को देखते हुए लोहिया नगर चैक पर शो रूम खोला है, जहां प्राय सभी ब्राण्डेड कंपनियों के विद्युत उपकरण एवं होम अप्लायंस से एलजी, सैमसंग, सोनी, हिताची, ब्लू स्टार, गोदरेज, बजाज, फिलिप्स, पानासोनिक, केन स्टार इत्यादि उपलब्ध हैं। बताते चलें कि आदित्य विजन उपभोक्ता उपकरणों का एक जाना पहचाना शो रूम है, जहां उन्हें अपनी पसंद के अनुसार सभी ब्रांडों के हर प्रकार के होम अप्लायंस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि कम से कम कीमत में खरीदारी का अच्छा अवसर देता है। आदित्य विजन बिहार में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं होम अप्लायंस की सबसे बड़ी मल्टीस्टोर शोरूम की श्रृंखला है जो लगभग बिहार के सभी प्रमुख शहरों में है। यहाँ ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर के साथ साथ ब्याज रहित फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है। ताकि ग्राहक आसान किस्तों में सामान की खरीदारी कर सकें।
आदित्य विजन ने बिहार में पहली बार एसी इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर लाया गया है जिससे अब एयर प्यूरीफायर लगाने की झंझट से मुक्ति मिल जाती है। वहीं पुराने एसी के बदले नए एसी पर 15 हजार रुपये तक एक्सचेंज छूट पा सकते हैं। अन्य वर्षो की तरह इस वर्ष भी खरीदे और जीते मेगा पुरस्कार योजना का आयोजन किया गया है जिसमें 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2021 के बीच की गई खरीददारी पर सपनों का घर जीतने का मौका के साथ ही प्रथम पुरस्कार के रुप में 101 कार, द्वितीय पुरस्कार के रुप में 751 मोटर बाइक रखा गया है। इस मेगा ड्रा में भाग लेने के लिए ग्राहक को 10 हजार रूपये की खरीदारी पर एक कूपन दिया जाएगा। शो रूम के प्रबंधक चन्दन सिंह ने बताया कि वह अपने ग्राहकों के लिए 0 प्रतिशत पर डेबिट कार्ड द्वारा पेपरलेस फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध करा रहा हैं। इस मौके पर सेल्स हेड अभिषेक कुमार, जीएम अनुज कुमार,आरएम सुमन कुमार सिंह, एरिया सेल्स मैनेजर कुंदन कुमार सिंह, ब्रांच मैनेजर संदीप कुमार, चंदन कुमार सिंह असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर विमल कुमार सिंह, सर्विस प्रोवाइडर शुभम कुमार सहित एलजी, सैमसंग, सोनी, वर्लफुल इत्यादि सभी कंपनियों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं