जोगबनी (राज टाइम्स) । आईसीपी नेपाल कर
प्रवेश गेट के आगे गढ़े में डूबने से एक
बच्चे की मौत होने के बाद स्थानीय नागरिकों के द्वारा आईसीपी के गेट में ताला
लगाकर बंद कर दिया गया है।
विराटनगर महानगरपालिका के वार्ड संख्या 18 के खोखसा टोल में नाना पंचलाल मण्डल के साथ में उनके घर में रह रहे 8 वर्षीय कुन्दन कुमार मण्डल की पानी में डूब कर मौत हो गयी। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा गेट में ताला लगाकर बंद कर दिया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आईसीपी निर्माण के वक़्त खोदे गए गढ़े को निर्माण कम्पनी के द्वारा भरा नही गया है।
विराटनगर महानगरपालिका के वार्ड संख्या 18 के खोखसा टोल में नाना पंचलाल मण्डल के साथ में उनके घर में रह रहे 8 वर्षीय कुन्दन कुमार मण्डल की पानी में डूब कर मौत हो गयी। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा गेट में ताला लगाकर बंद कर दिया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आईसीपी निर्माण के वक़्त खोदे गए गढ़े को निर्माण कम्पनी के द्वारा भरा नही गया है।
मृतक कन्दन की माँ पूजा देवी मण्डल गेट के समीप ही चाय नास्ते की दुकान करती है। रात से ही हो रहे अविरल वर्षा से आईसीपी के दोनों तरफ पानी जमा हो गया है जिसका निकासी का कोई उपाय नही करने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है खबर लिखे जाने तक गेट में ताला बंद ही था।


कोई टिप्पणी नहीं