Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/अररिया- मोरंग (नेपाल) जिला पदाधिकारी के साथ विडीयो कॉन्फ्रेसिंग माध्यम अररिया डीएम ने किया समीक्षा



बिहार डेस्क (राज टाइम्स). अररिया जिला के जिला पदाधिकारी प्रशान्त कुमार सीएच द्वारा गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में गूगल मीट एप के माध्यम से नेपाल के मोरंग जिला के जिला पदाधिकारी मदन भुजेल एवं मोरंग जिला एसपी संतोष खडका
के साथ विडीयो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सामान्य से भारी वर्षापात तथा नदियों के जलस्तर से संबधित ताजा स्थिति पर गहन समीक्षा की गई। 
फोटो- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद अररिया डीएम प्रशांत कुमार सीएच
जिलाधिकारी द्वारा क्रमशः परमान, महानंदा, बकार सहित जिले से संबंधित नदियों के जलस्तर का प्रतिवेदन आदान-प्रदान किया गया। आपात स्थिति में द्रुतगामि संचार हेतु व्हाट्सएप्प के माध्यम से सूचना साझा करने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही साथ बाढ़ की स्थिति के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्णय लिया गया। विडीयो कॉन्फ्रेसिंग में प्रभारी पदाधिकारी आपदा शंभु कुमार मौजूद थे।
फ़ोटो कैप्सन-  अररिया जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच से संवाद करते मोरंग जिला एसपी संतोष खडका

फ़ोटो कैप्सन-  अररिया जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच से संवाद करते मोरंग जिला एसपी संतोष खडका 

कोई टिप्पणी नहीं