अररिया (राज टाइम्स)
अपराध के योजना बना रहे हैं तीन अपराधियों को फारबिसगंज एवं सिमराहा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर गिरफ्तार किया है। बुधवार को फारबिसगंज आदर्श थाना में डीएसपी मनोज कुमार द्वारा प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।
उन्हें सूचना मिली कि एनएच 57 ढोलबज्जा पेट्रोल पंप के पास कुछ अपराधियों के द्वारा आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित किया गया जिसमें फारबिसगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार एवं सिमराहा थानाध्यक्ष एमएम हैदरी सहित अन्य पुलिस बल व टाइगर मोबाईल के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी कर अपराधियों को हिरासत में लिया गया है।
हिरासत में लिए गए अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा वह एक गोली बरामद की गई है।
बताया कि पुलिसिया पूछताछ में अपराधियों ने लूट व छिनतई के कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता जाहिर किया है।
हिरासत में लिये अपराधियों में सुखतार उर्फ पप्पू पिता कलाम हरिपुर वार्ड संख्या चार, संगम कुमार पिता अरुण मेहता वार्ड संख्या आठ, मनीष कुमार पुरवे पिता दीपक पुरवे नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैरा चन्दा वार्ड संख्या दो शामिल है।
डीएसपी ने बताया कि 22 जून 20 को सिमराहा मानिकपुर के पास एक बाइक सवार से मोटरसाइकिल, आम, एटीएम मोबाइल आदि छिनतई की घटना को अंजाम दिया था। जिसको लेकर पीड़ित वाइक मालिक मो.अनवर पुरवाई झुरुआ निवासी ने आवेदन दिया था। जिसमें कांड संख्या 489/20 दर्ज की गई थी। जो संगम के शायरा नगर फारबिसगंज कॉलेज के पीछे भाड़े के घर से चाकू, पर्स, आम आदि व मनीष के पास से लूटा हुआ मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
वही फारबिसगंज जुम्मन चौक रामपुर रोड कोंनसोम के पास चाकू मारकर एक मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया था।
बताया कि अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने एक लूट की मोटरसाइकिल एवं चार घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग किए जाने वाले मोटरसाइकिल, बारह मोबाइल, एटीएम कार्ड व एक चाकू आदि बरामद किया गया है।
कहा कि अपराधियों के टीम में पांच सदस्य है। इस घटना एक अपराधी भागने में सफल हो गए वही तीन को हिरासत में लिया गया है। एक अपराधी को प्रमोद पासवान ढोलबज्जा वार्ड संख्या 13 फरार हो गया।जिसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है। टीम में फारबिसगंज सिमराहा थाना अध्यक्ष के अलावा एसआई शिव पूजन कुमार एवं टाइगर मोबाइल शामिल थे।


कोई टिप्पणी नहीं