बिहार डेस्क (राज टाइम्स).
बुधवार को फारबिसगंज के मेला रोड स्थितकाली
मंदिर के समीप एसएसबी 56 वीं बटालियन (बथनाहा) के डुब्बा टोला के जवानों द्वारा
गुप्त सूचना के आधार पर एक घर से लाखों रुपये की नकदी व गांजा के साथ एक तस्कर को
हिरासत में लिया, जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद फारबिसगंज थाना के हवाले किया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कौशल
कुमार ने बताया कि बथनाहा एसएसबी के द्वारा यह कारवाई किया गया है। एसएसबी के
द्वारा जब्ती सूची तैयार कर दिया गया। हिरासत में लिए गए तस्कर का नाम रमण कुमार
दास है जो फारबिसगंज मटियारी वार्ड संख्या 7 का निवासी है। उक्त युवक अपने नानी के
घर मेला रोड वार्ड संख्या 7 से एक किलो सात सौ ग्राम गांजा व व एक मोबाइल के साथ दो
लाख 78 हजार चार सौ पचास भारतीय करेंसी व 17 सौ नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तार
किया गया है।
एसएसबी की छापेमारी टीम में एसएसबी 56 वीं
बटालियन के इंस्पेक्टर सुभाषचंद्रा, नरपतराम
खटीक, नरेश कुमार, हरेराम सहित चार
अन्य जवान शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं