अररिया(राज टाइम्स)
पिछले दिनों जोगबनी के नेताजी चौक स्थित आरके मेडिकल दुकान मे हथियार के बल पर हुए 15 हजार की मामले को उद्भेदन करते हुए घटना के मुख्य आरोपी को जोगबनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार ब्यक्ति रवि साह पटेलनगर वार्ड 13 निवासी को एक देशी कट्टा के साथ नेताजी चौक से मंगलवार को जोगबनी पुलिस ने गिरफ्तार किया । दूसरा आरोपी सोनु झा को चोरी के मोबाइल रखने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया है । इस संदर्भ मे फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार ने जोगबनी थाना मे प्रेस वार्ता कर बताया कि गत शुक्रवार की संध्या जोगबनी के नेताजी चौक स्थित आरके मेडिकल दुकान से हथियार के बल पर लूट मामले के मुख्य आरोपी रवि साह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया । तथा आरोपी लूट की 35 सौ रूपया भी बरामद किया गया है । वही इस अभियान मे थाना अध्यक्ष आफताब अहमद सक्रिय रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं