अररिया, पलासी (राज टाइम्स)
कोरोना रोग के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क निर्माण एवं बिक्री कर जीविका दीदी लोगों को जागरूक कर रही है। प्रखंड के मजलिसपुर पंचायत के चंडीपुर गांव में मास्क उत्पादन सह वितरण केंद्र में प्रतिदिन लगभग 2000-2500 मास्क प्रतिदिन निर्माण किया जा रहा है। यह केंद्र जय जीविका महिला ग्राम संगठन के देख रेख में संचालित किया जा रहा है। इस केंद्र में कुल 12 सिलाई मशीन है जिसमें 3 मशीन विद्युत चालित है। इस केंद्र के देखरेख में बुकिंग पर बुक्कीपर कंचन कुमारी मंतोष कुमार सीएम प्रमिला देवी सामुदायिक समन्वयक नूतन कुमारी क्षेत्रीय समन्वयक संतोष मिश्रा संतोष मिश्रा द्वारा लगातार सहयोग प्रदान किया जा रहा है प्रखंड परियोजना प्रबंधक डॉक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि इस केंद्र से अब तक 5000 मास्क मजलिशपुर पंचायत के मुखिया क्रय कर लोगों को बांट चुके हैं। तथा 5200 मास्क रानीगंज प्रखंड को सप्लाई किया जा चुका है। कपड़े एवं रबड़ की उपलब्धता एवं केंद्र के सुचारू संचालन में प्रबंधक ए
आइ.बी.सी.बी. सह मेंटर अनुराधा चंद्रा द्वारा लगातार सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं