नेपाल डेस्क (राज
टाइम्स)।
काठमांडू के कुलेश्वर
में फल फूल का व्यापार कर रहे भारतीय नागरिक सहित दो अन्य को हवाला के कारोबार के
आरोप में नेपाल पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 65
लाख से ज्यादा की राशि बरामद हुई। गिरफ्तार तीनो व्यक्ति से अनुसंधान के क्रम में
मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर रखे गए 4 करोड 50 लाख रुपयों को भी नेपाल पुलिस
ने बरामद किया है। पुलिस का अनुमान है कि
यह पैसा हवाला के कारोबार का है। गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा आय का कोई स्रोत नहीं
दिखाया गया है।
सोमवार को कुलेश्वर
से गिरफ्तार व्यक्ति प्रदेश संख्या दो बीरगंज के गढीमाई नगरपालिका वार्ड संख्या 3
बारा के रमेश सिंह व भारत के बेतिया जिला निवासी रविकुमार सिंह बताया गया है।
कालीमाटी पुलिस के डीएसपी रुगम कुँवर के अनुसार रमेश सिंह व उनकी पत्नी के नाम से
उक्त पैसा विभिन्न स्थानों पर रखा गया था जिसके आय का कोई स्रोत नहीं मिला है।
नेपाल में निरंतर
हवाला का पैसा बरामद हो रहा है इसी क्रम में मंगलवार को बिरगंज के पर्सा के भंसार
इलाके से 91 हजार रुपए के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति
पोखरीया के लमरिया निवासी 28 वर्षीय मनोज
यादव बताया गया है ।
वहीं सशस्त्र पुलिस
बल बोर्डर आउट पोस्ट अलौ के सशस्त्र पुलिस नायब निरीक्षक रामशरण पुडासैनी ने बताया
कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त युवक को भंसार इलाके से गिरफ्तार किया गया है। वहीं
युवक द्वारा प्रयोग किये जा रहे मोटरसाइकिल संख्या ना15प5838 को भी जब्त किया गया
है।
कोई टिप्पणी नहीं