Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भारत सरकार ने पशुपति मन्दिर परिसर में निर्माण के लिए दिया 3.723 करोड का आर्थिक सहयोग



सेंट्रल डेस्क (राज टाइम्स)। 1971 से युनेस्को द्वारा विश्व सम्पदा सूची में शामिल पशुपति मन्दिर परिसर में सफाई, सुविधा एवं निर्माण के लिये भारतीय राजदूतावास, संघीय मामला तथा सामान्य प्रशासन मंत्रालय व काठमांडू महानगरपालिका के बीच सोमवार को एक समझौता पत्र मे हस्ताक्षर किया गया है। समझौता के अनुसार भारत सरकार के द्वारा उच्च प्रभाव वाले सामुदायिक विकास परियोजना (एचआइसिडिपी वा  एसडिपीज) के रूप में इस परियोजना को नेपाल–भारत मैत्री विकास समझौता अन्तर्गत अनुदान दिया गया है ।



इस परियोजना का प्रस्ताव पशुपति क्षेत्र विकास कोष के द्वारा भारतीय राजदूतावास को 2019 के अक्टूबर महीने में भेजा था। इस परियोजना के अंतर्गत पशुपतिनाथ मन्दिर में आने वाले तीर्थयात्री तथा पर्यटक के लिए सफाई सुविधा निर्माण करना है। इसके लिये भारत सरकार के द्वारा नेपाली 3.723 करोड आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। इस परियोजना का कार्यान्वयन काठमांडू महानगरपालिका नेपाल सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुरुप होगा। सहमति के अनुसार 15 महीने में निर्माण कार्य सम्पन्न करने के लिए महानगरपालिका टेन्डर प्रक्रिया के द्वारा उपयुक्त ठेकेदार का चुनाव करेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं