अररिया (राज
टाइम्स) । फारबिसगंज में पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद वार्ड नं सात
स्थित डॉ संजीव कुमार गली को पूर्णतः सील कर दिया गया है। साथ ही सील एरिया को
कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
कंटेंटमेंट जोन
में उपयोगी वस्तु की डिलीवरी हेतु नगरपरिषद फारबिसगंज द्वारा निम्नलिखित मोबाइल
नंबर जारी किया गया है, साथ ही नप प्रशासन ने कंटेंटमेंट जॉन के अंदर रह रहे लोगो
से अपील किया कि वे अपने अपने घरों में रहे व सुरक्षित रहे।
इस मौके पर
अनुमंडल पदाधिकारी डॉ योगेश सागर, नप ईओ दीपक कुमार, नप प्रधान सहायक चंद्रनाथ चन्दन, फारबिसगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार, बीडीओ अमित आनंद, अस्पताल प्रभारी राजीव बसाक, सायिद्दु जमा,
कर संग्रहकर्ता संजय कुमार जयसवाल, कर संग्रहकर्ता
रंजीत कुमार आदि मौजूद थे
जारी मोबाइल नंबर
- लाइफ मेडिकल हॉल (गणेश प्रसाद) - - 9939624237,
- अंकित किराना दुकान (शिवेन्द्र कुमार मंडल) - 7549353175,
- आकृति मिल्क सोप (आशीष मिश्रा) - - 9771542617,
- राजू जेनरल स्टोर (दिलीप कुमार साह) - 8757270714,
- अमित जेनरल स्टोर (अमित कुमार) - - 7903629128,
- भारत गैस - - 917280001013, 9931761178


कोई टिप्पणी नहीं