![]() |
| फोटो- औराही पश्चिम के रानी पोखर पर खुदाई के दरम्यान पहरेदारी करते ग्रामीण |
सिमराहा (राज टाइम्स)। फारबिसगंज प्रखंड स्थित
औराही पश्चिम के रानी पोखर में सरकारी योजना के तहत किए जा रहे जीर्णोद्धार एवं
खुदाई कार्यों के दरम्यान तालाब में मिली खनिज संपदा को लेकर राजनीतिक पारा गर्म
है । तालाब में मिली अनमोल धातु के बहाने जन प्रतिनिधियों द्वारा राजनीति रोटी
सेंकने की होड़ सी दिख रही है । ऐसे में रानी पोखर का इतिहास समेत मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार का जल जीवन हरियाली एवं तालाब का जीर्णोद्धार की बातें गौण सी होने
लगी है ।
पंचायत के राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में अब
जहां लोग उलझते नजर आ रहे है वहीं ग्रामीणों द्वारा रानी पोखर में की जा रही खुदाई
की पहरेदारी की जाने लगी है। लोगों को तालाब से भारी मात्रा में खनिज संपदा निकलने
की उम्मीद है। इसी बात को लेकर खुदाई कार्यों पर सबकी नजर गड़ी है।
रानी पोखर में खुदाई के दौरान अनमोल धातु
मिलने की खबर पर औराही पश्चिम पंचायत के लोगों से मिलकर तालाब पर चर्चा किया। पंचायत
के चौरी टोल के सत्तर वर्षीय जगदीश प्रसाद मंडल रानी पोखर पर शुरू हुई राजनीति पर
कहते हैं कि तालाब की खुदाई जल जीवन हरियाली के तहत की जा रही है। खुदाई के दरम्यान
जो खनिज पदार्थ मिला है वह ग्रामीणों के आग्रह पर डिजिटल कांटा पर वजन कर
सर्वसम्मति से पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार मंडल के पास अमानत के रुप
में रखवाया गया था। लेकिन समाज में फैलती राजनीतिक हवा को देखते हुए मुखिया
प्रतिनिधि द्वारा खनिज पदार्थ प्रशासन के जिम्मे जमा करवा दिया गया क्योंकि हवाबाज फेसबुकिया नेता तालाब का जीर्णोद्धार
करने की जगह विवादित बयानबाज़ी करने में लगे हैं। जिससे पंचायत का विकास कार्य
अवरुद्ध हो रहा है।
नब्बे वर्षीय ठीठर मंडल ने बताया कि इस तालाब
को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में शामिल किया जाना चाहिए। लेकिन जिस तरह से समाज के
लोग रानी पोखर के नाम पर आपस में कूटनीति कर रहे हैं । उससे विकास कार्यों में
व्यवधान उत्पन्न हो रहा है ।
![]() |
| फोटो- बब्बन सिंह |
तालाब प्रकरण पर भाजपा के पुर्व जिलाध्यक्ष
चन्द्रशेखर सिंह बब्बन ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस तरह का पोखर सीमांचल
में कहीं भी नहीं है । स्थानीय लोगों को चाहिए कि कार्यों में राजनीति के बदले
सहयोग कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करे। रानी पोखर का मामला राजनीतिक रुप
ले रहा है जो काफी शर्मनाक है।
वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार
मंडल का कहना है कि रानी पोखर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण समेत पंचायत का
सर्वांगीण विकास करने के लिए काम कर रहा हूं। विरोधियों द्वारा रानी पोखर के नाम
पर विरोधाभास माहौल तैयार कर पंचायत में की जा रही विकास कार्यों को अवरुद्ध करने
एवं मेरी छवि धूमिल करने की साजिश की जा रही है ।
रिपोर्ट- चन्दन कुमार सिंह


कोई टिप्पणी नहीं