अररिया (राज टाइम्स) जिले के सिकटी प्रखंड के अन्तर्गत बरदाहा थाना के बगल मे एक गरूड़ गंभीर रूप से घायल अवस्था मे मिला. जिन्हे बरदाहा थाना के होमगार्ड पुलिस ने थाना परिसर लाया गया. उस घायल हुए गरूड़ को थाना अध्यक्ष सुदामा सिंह ने जैसे देखा तो उसे तुरंत उचित चिकत्सा कराने का निर्देश दिया, साथ मे दीपक कुमार राज, कमल झा, सहित अन्य प्रसासन मौजूद रहे.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं