इन्टरनेशनल डेस्क
(राज टाइम्स)। नेपाल के सप्तरी जिला अंतर्गत तिलाठी कोइलाडी गाँवपालिका स्थित उच्च
विद्यालय के क्वारेन्टाइन सेंटर में देर रात नेपाल पुलिस के द्वारा अभद्र व्यवहार
करने का मामला सामने आया है।
क्वारेन्टाइन
सेंटर के इन्चार्ज सन्तोष कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि
नशे में धुत पुलिसकर्मी के द्वारा सेंटर में रह रहे लोगों की पिटाई की गई। पुलिसकर्मी
द्वारा यह भी कहा कि कौन कौन भारतीय है वह निकल कर भागों यहाँ से।
वहीं क्वारेन्टाइन
में तनाव होने के बाद बुधवार की सुबह जिला पुलिस कार्यालय राजविराज से डीएसपी तिलक
भारती घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जानकारी ले कर छानबीन कर है। डीएसपी भारती
ने कहा कि जानकारी मिली थी कि मंगलबार की मध्य रात्रि पुलिस कि टीम ने क्वारेन्टाइन
सेंटर में प्रवेश कर मारपीट किया है। जिसके विरोध में क्वारेन्टाइन सेंटर में रहे
लोगों के द्वारा नाराबाजी किया जा रहा था, मामले कि छानबीन की जा रही है। पीड़िता अन्नू
कुमारी ने बताया कि मध्य रात्रि पुलिस के द्वारा रूम में घुस कर महिलाओं के साथ मे
भी अभद्र व्यवहार किया गया है वहीं क्वारेन्टाइन सेंटर में रह रहे शिव मुखिया ने बताया
कि स्थानीय परसाइन
पुलिस चौकी के इंस्पेक्टर संजय सिंह के नेतृत्व की टीम के द्वारा मध्यरात्रि में क्वारेन्टाइन
में आकर मारपीट करने लगे। क्वारेन्टाइन सेंटर में 10 महिला सहित 73 लोग रहने की
बात बताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं