अररिया (राज टाइम्स).
नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत नरपतगंज थाना क्षेत्र के 15 वर्षीय नाबालिक छात्रा का अपहरण होने की मामला प्रकाश में
आया है। घटना के बाद परिजनों के द्वारा नरपतगंज थाना पहुंचकर कांड दर्ज करने के
लिए आवेदन पत्र दिया जिसमें गांव के ही युवक अनंत कुमार को नामजद आरोपीत बनाया है। छात्रा के पिता के आवेदन पत्र में
कहा गया है कि उनकी पुत्री रविवार संध्या रसोई घर में खाना पका रही थी। उसी समय
गांव के ही युवक अनंत कुमार एवं अन्य सहयोगी के साथ जबरन अपहरण की घटना को अंजाम
दिया गया। परिजन को जानकारी मिलने पर जब आरोपित के घर पहुंच कर उनके पिता से
छात्रा को वापस करने की बात कही तो दरवाजे पर से ही जान से मार देने की धमकी देते
हुए भगा दिया। इसके बाद परिजन सोमवार को नरपतगंज थाना पहुंचकर छात्रा के बरामदगी
की गुहार लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन पत्र दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष
सुनील कुमार, नरपतगंज
ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही दोषी पर कार्यवाही की जाएगी। समाचार लिखे
जाने तक किसी भी आरोपित के गिरफ्तारी की
सूचना नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं