जोगबनी (राज टाइम्स) भारत के विभिन्न राज्यो से जोगबनी पहुचे 63 नेपाली नागरिकों को आज बुधवार को नेपाल भेजा गया। इन सभी को फिलहाल विराटनगर भेजा गया है।
जोगबनी सीमा नाका से विराटनगर गए नेपाली नागरिकों को प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन कार्यालय मोरंग व विराटनगर महानगरपालिका के समन्वय में विराटनगर ले जाया गया।
मोरंग व सुनसरी के लोगो को रात में ही संबंधित जनप्रतिनिधियों के जिम्मे सौंप दिया जाएगा। वही बताया गया कि अन्य क्षेत्र के लोगों को सुविधा अनुसार भेज कर जनप्रतिनिधियों के जिम्मे में ही 14 दिन क्वारेन्टाइन में रखा जाएगा ।
जोगबनी सीमा नाका से विराटनगर गए नेपाली नागरिकों को प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन कार्यालय मोरंग व विराटनगर महानगरपालिका के समन्वय में विराटनगर ले जाया गया।
मोरंग व सुनसरी के लोगो को रात में ही संबंधित जनप्रतिनिधियों के जिम्मे सौंप दिया जाएगा। वही बताया गया कि अन्य क्षेत्र के लोगों को सुविधा अनुसार भेज कर जनप्रतिनिधियों के जिम्मे में ही 14 दिन क्वारेन्टाइन में रखा जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं