पटना, जेएनएन। बिहार में मंगलवार को कोरोना के सात और मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई थी और वहीं बुधवार को दो और मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस तरह, अब बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हो चुकी है। बता दें कि एक पॉजिटिव मरीज की पहले ही मौत हो चुकी है, वहीं एक महिला समेत कुल चार मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव पाई गई।
बुधवार को दो और कोरोना पॉजिटिव केस मिले
RMRI के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने बताया कि मंगलवार की देर रात 46 नमूनों की जांच की गई, इसकी रिपोर्ट आज सुबह प्राप्त हुई है। इनमें से 45 की रिपोर्ट नेगेटिव है, जबकि एक युवक नालंदा के सिलाव निवासी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। यह युवक अबूधाबी से लौटा था। उन्होंने बताया कि इस युवक का सैंपल राजगीर सदर अस्पताल से RMRI को प्राप्त हुआ था। इतना ही नहीं, बुधवार की शाम में एक और पॉजिटिव केस मिला है।शाम में मिली रिपोर्ट के अनुसार, गया की रहने वाली 40 वर्षीया महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। RMRI ने इसकी भी पुष्टि कर दी है। इस तरह, बिहार में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हो गई है।
बता दें कि मंगलवार को सात मामले पॉजिटिव आने के बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई थी। कल पटना के आइजीआइएमएस में चार मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी, वहीं आरएमआरआइ में दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। चार मरीज सिवान जिले के हसनपुरा, बड़हरिया और दरौली के हैं तो एक मरीज गोपालगंज का है। एक मरीज गया का मिला है, जबकि देर रात एक मरीज बेगूसराय का मिला।
कोई टिप्पणी नहीं