विराटनगर (राज टाइम्स). जोगबनी विराटनगर सड़क
मार्ग अंतर्गत रानी में टायर मरम्मत की दुकान चला रहे समस्तीपुर निवासी 25 वर्षीय
मोहमद हैदर कि मौत टायर में हवा देने के समय टायर बिस्फोट होने से हो गयी. ईलाका
पुलिस कार्यालय, रानी के इंस्पेक्टर दीपक थापा से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के
समय टायर मरम्मत सेन्टर के संचालक मोहम्मद हैदर के द्वारा पुराना टायर को मरम्मत
कर हवा देने के क्रम में टायर ब्लास्ट कर गया. इस विस्फोट पर टायर के बीच में लगा लोहा
निकल कर सर से टकरा गया. इस दुर्घटना में संचालक मो० हैदर की घटनास्थल पर ही मौत
हो गई. हैदर पूरे परिवार के साथ दुकान के समीप ही घर ले कर सपरिवार रह रहा था. इस घटना
के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिये कोशी अंचल अस्पताल ले गयी. जहा पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को
सौप दिया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं