अररिया (राज टाइम्स). जिलाधिकारी प्रशांत
कुमार सी एच के द्वारा संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर फारबिसगंज प्रखंड
क्षेत्र के विभिन्न पुल-पुलियों, जलाशयों एवं ग्रामीण
संपर्क पथ का निरीक्षण किया गया।
पुल- पुलिया के कटाव एवं बांधों व तटबंधो को तथा
सड़क एवं ग्रामीण संपर्क पथो को ससमय दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।
ताकि बेहतर
ढंग से मरम्मती का कार्य सुनिश्चित किया जा सके। फारबिसगंज के सीताधार जलासय का भी
निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उपस्थित संबंधित कार्यपालक अभियंता को कई आवश्यक
दिशा निर्देश दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं