राजद द्वारा लगातार बारहवें दिन भी जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया ताकि कोई भी परिवार वैश्विक महामारी के कारण जरूरत की सामग्री से वंचित नहीं रह जाए। मौसम की बेरुखी के बाबजूद आंधी और बारिश में तटबंध के अंदर सुपौल राजद प्रवक्ता अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव लगातार जरूरतमंदों के बीच राहत वितरण कर रहे हैं।
लव यादव ने आज तटबंध के अंदर विभिन्न गांवों में घूम घूम कर जरूरतमंदो के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया। राहत सामग्री में चावल, दाल, आटा और सोयाबीन आदि खाने की सामग्री शामिल है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे अपने सामर्थ्य के हिसाब से हर पीड़ित लोगों तक खाद्यान्न पहुचाने का कार्य करते रहेंगे। जब तक लॉक डाऊन रहेगा। इसके लिए हर दिन गरीब और लाचार परिवारों को चिन्हित कर उनके घर खाद्यान्न पहुचा रहे हैं। आपदा की घड़ी में जो लोग खाने पीने के सामान को लेकर परेशान हैं उन परिवारों को चिन्हित कर राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चूंकि लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है और मौसम का मिजाज भी बदल रहा है। ऐसे में तटबंध के अंदर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। लिहाजा आने वाले समय में गरीब और मजदूरों की मुश्किलें बढ़ने का खतरा है। इस मुश्किल घड़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर राहत वितरण का कार्य भी जारी रहेगा।
बयान- अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव (राजद प्रवक्ता)
रिपोर्ट- चन्दन कुमार, सुपौल
कोई टिप्पणी नहीं