Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

दरभंगा- विधायक ने उड़ायी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां; जुटायी भीड़, मास्क भी नहीं पहना


 

दरभंगा (राज टाइम्स)।
कोरोना वायरस से पूरा देश संघर्ष कर रहा है। प्रधानमंत्री लॉकडॉन लगाने के साथ-साथ लोगों से सोशल डिस्टेन्स मेंटेन करने और अनिवार्य रूप से मास्क लगाने का फरमान जारी किए हुए है।
बिहार में लगातार कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए लोगो को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है परन्तु  सत्ता के नशे में चूर सत्ता पक्ष के दरभंगा नगर के बीजेपी विधायक संजय सरवागी सरकार द्वारा जारी आदेश की धज्जियां उड़ाते देखे गए। रामचरित मानस में भी तुलसी दास ने लिखा है कि "समरथ को नहीं दोष गुसाईं" यह कथन अब भी बिल्कुल सही प्रतीत हो रहा है।
दरअसल सत्ता के नशे में चूर नगर विधायक अपने फेसबुक अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमे सैकड़ों की संख्या में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे है। उसमें साफ दिख रहा है कि बिना मास्क के वे कैसे सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस फोटो में खुद विधायक जी सैकड़ों लोगों के बीच बिना मास्क के बैठे है और कोई सोशल डिस्टेन्स का पालन नहीं दिख रहा है। विदित हो कि ये विधायक जी पहले भी विवादों के घेरे में रहे है। सत्ता पक्ष के जदयू विधायक ने इन पर आरोप लगाया था कि सरकारी राशन का वितरण खुद के नाम पर कर रहे हैं। जिसकी जाँच करने के लिए जिलाधिकारी से मांग भी किया था।

कोई टिप्पणी नहीं