Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल- अंजुमन खिदमत ए खन के द्वारा किया गया अनाज वितरण



सुपौल (राज टाइम्स)। कोरोना जैसी संक्रमण और महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन से आम जनता को हो रही परेशानी के मद्देनजर कई हाथ आज मदद के लिए सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज मंगलवार को नगरपरिषद अंतर्गत मो० जमालुद्दीन के आवास पर अंजुमन खिदमत खन (अर्थात मानव सेवा संघ) के द्वारा गरीबों के लिए खाने पीने का सामान मुहैया करवाया गया।

इस मौके पर मुफ्ती नेहाल साहब ने कहा कि आज करोना जैसे महामारी और संक्रमण के वजह से हमारे देश के सभी नागरिक बेहाल और परेशान है। हमारे कई भाई जो प्रतिदिन मजदूरी कर घर चलाते थे आज लॉक डाउन की वजह से उनके परिवार खाने के लिए तरस रहे हैं इस समस्या को देखते हुए अंजुमन खिदमत ए खन के द्वारा मानव सेवा के लिए हमलोगों ने मिलकर यह जिम्मेदारी उठाई है। जिस किसी को भी खानेपीने में दिक्कत हो रही है उन लोगों को अंजुमन खिदमत ए खन की ओर से अनाज दिया जा रहा है। अभी तक चकला निर्मली, बेला पुनर्वास, नगर परिषद के वार्ड नंबर 17, 18, 22, 23,  चक डूंमरिया, मरीचा सहित अन्य स्थानों पर किट का वितरण किया गया ।

वही मो० जियाउद्दीन ने कहा कि अंजुमन खिदमत के माध्यम से आपदा के दौरान मदद किया जाता है। लॉक डाउन की वजह से बहुत सारे ऐसे गरीब मजदूर हैं जिनको खानेपीने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए आज अंजुमन खिदमत ए खन के जरिए जनाब मो० जमालउद्दीन साहब के आवास पर हम लोगों ने गरीबों में खाने पीने की सामान मुहैया करवाया है। इस मौके पर मौजूद मोहम्मद जमालुद्दीन, मुफ्ती मोहम्मद निहाल, मोहम्मद जियाउद्दीन, शाहिद हुसैन सहित अन्य लोगों ने मिलकर खाने पीने की सामान गरीबों में वितरण किया।

बयान-  मुफ्ती मोहम्मद नेहाल
बयान- मोहम्मद जियाउद्दीन
रिपोर्ट- चन्दन कुमार


कोई टिप्पणी नहीं