स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय, नेपाल सरकार द्वारा दी गई सूचना   नेपाल (राज टाइम्स)। नेपाल में एक दिन में 14 कोरोना पोजेटिव मिलने से कोर...
 
  | 
| स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय, नेपाल सरकार द्वारा दी गई सूचना | 
नेपाल (राज टाइम्स)। नेपाल में एक दिन में 14 कोरोना पोजेटिव मिलने से कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या तीस पहुँच गयी है। स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्रालय नेपाल सरकार के द्वारा नियमित प्रेस बुलेटिन में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को प्रदेश संख्या एक के उदयपुर में 12 व चितवन में दो लाेगाें में कोरोना पोजेटिव संक्रमित पाये गए।  चितवन से गुरुवार लाए गए दो स्वाब का परीक्षण रिपाेर्ट भी पाेजिटिव आया है। इस तरह नेपाल में अब तक  काेराेना मरीज की संख्या तीस हाे गई है। प्रदेश एक के सभी 12 संक्रमित व्यक्तियों को ईलाज के लिये कोशी अस्पताल बिराटनगर के कोविड19 उपचार केंद्र में भेजा गया है।
 
 
कोई टिप्पणी नहीं