Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मैथमेटिक्स ओलम्पियाड 19 जुलाई को, ऑनलाइन आवेदन जारी

बिहार मैथेमेटिकल सोसाइटी ने घोषित की परीक्षा तिथि


सुपौल (राज टाइम्स)। बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स ओलम्पियाड 19 जुलाई  2020 की परीक्षा के लिए वर्ग 6 से 12 के छात्र एवं छात्राएँ आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन या ऑफलाइन आवेदन 21 जून 2020 तक लिए जायेगें। इसके लिए सभी जिलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। फाउंडेशन कोर्स का प्रशिक्षण 22 जून से 29 जून 2020 और आउटरीच प्रशिक्षण 01 जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक दिया जाएगा। यह जानकारी बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के संयोजक सह संयुक्त सचिव डॉ विजय कुमार ने दी। डॉ कुमार ने बताया कि आवेदक www.bmsbihar.org पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन के लिए कॉलेज आफ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइन्स पटना या जिला संयोजक मिशन गुणवत्ता शिक्षा समिति के पास जमा किया जा सकता है। ओलम्पियाड में प्रत्येक वर्ग से 15 अभ्यर्थी को चयन किया जाएगा। जिसमें प्रथम तीन टापर को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के साथ प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शेष प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। गणित मे उत्कृष्ट कार्य के लिए महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण के स्मरण में जीनियस ऑफ जीनियस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
इस वर्ष से सोसाइटी द्वारा टैलेंट नर्चर कार्यक्रम तीन वर्गों  मे आयोजित किया जायेगा। जिसमें प्रथम लेवल 6 से 12, द्वितीय लेवल स्नातक एवं स्नातकोत्तर एवं तृतीय लेवल प्रतियोगिता परीक्षा आधारित प्रशिक्षण सभी जिलों में दिया जाएगा। इस अवधि मे प्रशिक्षण के साथ गणितीय प्रदर्शनी, कार्यशाला आदि किये जायेंगें। फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षण मे मेरिट के  आधार पर प्रत्येक लेवल/सबलेवल से 50 छात्र एवं छात्राएँ आउटरीच प्रशिक्षण के लिए पात्र होंगे। प्रशिक्षण ऑनलाईन एवं  ऑफलाइन दोनों प्रकार की होगी। नियमित अवधि के पाठयक्रम के पढ रहे छात्र एवं छात्राएँ को मौलिक गणित की जानकारी के साथ प्रतियोगिता परीक्षा आधारित विशिष्ट प्रशिक्षण दी जाएगी। साथ ही शिक्षकों को भी गणितीय कौशल, अनुसंधान एवं नई तकनीक आधारित प्रशिक्षण दी जाएगी। संयोजक डॉ विजय कुमार ने बताया कि  गणितीय अभिरुचि एवं गुणवत्ता शिक्षा बढ़ाने के लिए बच्चों को ओलम्पियाड मे भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है। निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बिहार सरकार के आदेशानुसार सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी ओलम्पियाड मे भाग लेने के लिए बच्चों को प्रेरित करेंगे। छात्र एवं छात्राएँ विशेष जानकारी के लिए बेवसाइट www.bmsbihar.org का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं