Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल- मिशन परिवार विकास अभियान के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन, डेंगू की रोकथाम के लिए प्रचार वाहन को हरी झण्डी

सुपौल। मिशन परिवार विकास अभियान के तहत गुरुवार को सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन कौशल कुमार, जिलाधिकारी, सुपौल के द्वारा फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी कौशल कुमार व नप के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं डीएम ने राज्य में बढ़ते डेंगू मरीज को देखते हुए एवं 22 सितंबर को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को ले जागरुकता के बाबत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मालूम हो कि 11 सितंबर से 26 सितंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत उक्त स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिशन परिवार विकास अंतर्गत परिवार नियोजन पखवाड़ा के विभिन्न आयामों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। 

सिविल सर्जन डा. मिहिर कुमार वर्मा ने परिवार नियोजन से होने वाले लाभ से लोगों को अवगत कराया। मेले में गर्भ निरोधक संबंधी स्टाल भी लगाए गए थे। इस मौके पर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा की शुरुआत हुई है जो 26 सितंबर तक चलेगा। परिवार नियोजन संबंधित जो भी गतिविधियां होती उसे मिशन मोड में कार्रवाई करते हैं। सभी को निर्देश दिया गया है कि जो निर्धारित लक्ष्य है उसे पूरा करें।

जिले में बढ़ गया है डेंगू का प्रकोप, सावधानी जरुरी: डीएम 

        डीएम श्री कुमार ने कहा कि ज़िले डेंगू का प्रकोप काफी बढ़ गया है डेंगू से हमलोग बचें इसके लिए अपने घरों अथवा अन्य जगह पानी इकट्ठा नहीं होने दें, इससे एडीज मच्छर के प्रजनन को बढ़ावा मिलता है। साथ ही अपने आस पास के जगहो को साफ-सुथरा रखें। बच्चे जब स्कूल जाये तो फूलपैंट एवं पूरी बांह वाले शर्ट में जाएं। डेंगू से बचाव जरूरी है। ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन के लिए भी कहा गया है। कोई भी ब्लड डोनेट करना चाहते हैं तो वे स्वेच्छा से डोनेट कर सकते हैं। ताकि ब्लड बैंक में ब्लड की पूर्णता बनी रहे और कोई गंभीर मरीज आता है तो उसकी जान बचाई जा सके। 

उन्होने कहा कि आज कृमि मुक्ति दिवस को लेकर भी जागरुकता रथ रवाना किया गया है। इसके तहत कृमि की दवा खिलाई जाएगी। तीनों कार्यक्रम साथ-साथ चल रहा है। इस मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा, डा. मेजर एसबी प्रसाद, डा. अजय कुमार झा, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. नूतन वर्मा, डा. विनय कुमार, डीपीएम मिन्नतुल्लाह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सुपौल, कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद्, सुपौल, जिला योजना समन्वयक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला अनुश्रवण एवं मूल्याकंन पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, परिवार कल्याण कार्यकर्ता, डी०टी०एल० पिरामल, सुपौल, कार्यालय सहायक, ग्रेड ए नर्स सहित अन्य  कर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं