विराटनगर(राज टाइम्स)
दो किलोग्राम चांदी कर जेवरात के साथ नेपाल सशस्त्र पुलिस के द्वारा भारत नेपाल सीमा के विराटनगर रानी के दो नंबर भंसार गेट के समीप से एक ब्यक्ति को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए गए ब्यक्ति के द्वारा कमर में बेल्ट के सहारे बांध कर रखे गए अंगूठी, विभिन्न देवीदेवता के आकृति व सिक्का बरामद किया है तो हिरासत में लिए गए ब्यक्ति की पहचान विराटनगर महानगरपालिका वार्ड संख्या 15 रानी के 45 वर्षीय बलराम सिंह के रूप में हुई है ।नेपाल सशस्त्र पुलिस बल मोरंग के प एसपी तीर्थ पौडेल के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सिंह को जोगबनी के तरफ से आने के वक़्त विराटनगर भन्सार कार्यालय के दो नम्बर गेट से संध्या 6:30 बजे नियंत्रण में लिया है। वही हिरासत में लिए गए ब्यक्ति को आवश्यक अनुसंधान के लिए इलाका पुलिस कार्यालय रानी के सुपुर्द किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं