महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र टिप्पणी का आरोप, मजदूर हुए आंदोलित ।
गोल्यान घराना द्वारा संचालित ट्राइकट इंडस्ट्रीज के संचालक शक्ति गोल्यान बताए गए है ।
विराटनगर (राज टाइम्स)
जोगबनी सीमा से सटे नेपाल के विराटनगर वार्ड संख्या 13 में रहे एक रेडीमेड गारमेंट्स कम्पनी के प्रमुख कार्यकारी अधिकृत के द्वारा उद्योग में कार्य कर रही महिला कार्मिक के साथ लगातर किये जा रहे अभद्र टिप्पणी को लेकर मंगलवार को ट्राइकोट इण्डस्ट्रिज प्रा. लि. में तकरीबन साढ़े तीन सौ मजदूर कम्पनी के प्रमख कार्यकारी अधिकृत संजय चाण्डोक की गिरफ्तारी के मांग करते हुए आंदोलित हो गए।
ट्राइकोट इण्डस्ट्रिज प्रा.लि. में कार्यरत करिब तीन सौ मजदूर सिइओ चाण्डोक के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि चाण्डोक के द्वारा महिला मजदुर के साथ यौन दुव्र्यवहार करने के साथ ही पुरूष श्रमिक को काम से निकालने की धमकी देता रहा है जिस कारण से कंपनी के कार्यकारी अधिकृत चाण्डोक की गिरफ्तारी के मांग करते हुए नारेबाजी करते हुए मजदूर आंदोलित हुए है। मजदूरों का आक्रोश इतना था कि मौके पर पहुचे इलाका पुलिस कार्यालय रानी के इंस्पेक्टर प्रकाश राउत को जिला पुलिस कार्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लोगो को शांत करना पड़ा व आरोपी चाण्डक की गिरफ्तारी की गई। मोरंग जिला पुलिस प्रमुख जनार्दन जीसी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार आरोपी
सिईओ भारतीय नागरिक है चाण्डोक के ऊपर उक्त उद्योग के एचआर (मानव संशाधन) की एक महिला कर्मचारी के साथ भी दुव्र्यवहार का आरोप है ।एसपी जीसी ने बताया कि उद्योगी बासुदेवसहित गोल्यान घरानाद्वारा संचालित ट्राइकट इंडस्ट्रीज के संचालक शक्ति गोल्यान है । पुलिस ने कहा है कि पीड़ित सभी महिलाओं से बयान लिया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं