Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-जोगबनी पुलिस ने 6 शराबी को पकड़ भेजा जेल ।



          जोगबनी पुलिस गिरफ्त में आरोपी ।
  
जोगबनी (राज टाइम्स)

जोगबनी पुलिस ने रविवार की संध्या गश्ती के दौरान जोगबनी के चाणक्या चौक के समीप से एक चार पहिया वाहन व शराब के साथ 6 शराबी को पकड़ न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है । यह कार्रवाई समकालीन अभियान के तहत किया गया है । पकड़े गए आरोपियों में संतोष यादव 40 वर्ष पिता सरयुग सिंह यादव फारबिसगंज वार्ड 4 , दीपक गुप्ता उम्र 32 वर्ष 
पिता सत्यनारायण गुप्ता गोलछा रोड वार्ड 6,विक्की कुमार साह (25)पिता  राजकुमार साह वार्ड 4 , राजु मंडल  (28)पिता सोहन मंडल सुभाष चौक वार्ड 4, आलोक कुमार सिंह  (29)पिता नन्दकिशोर सिंह टेढी मुसहरी वार्ड 5 तथा अभिषेक सिंहा (34) पिता अमर कुमार सिंहा सुभाष चौक वार्ड 4 फारबिसगंज शामिल है  ।  इस कारवाई में एक चार पहिया वाहन बीआर38एक्स3657 की  वैगनार कार को  भी जब्त किया गया है इस कार से शराब की बरामदगी हुई है । बरामद शराब में 3.75 एमएल का एक बोतल व 180 एमएल का एक बोतल कुल दो बोतल सिगनेचर विस्की  नामक नेपाली शराब  बरामद पुलिस द्वारा  किया गया है । यह भी बताया जा रहा है कि पकड़ाए आरोपी में दीपक गुप्ता पर पूर्व में फारबिसगंज थाना में लॉटरी खरिद बिक्री का आरोपी है । सूत्र की मानें तो आरोपी दीपक गुप्ता फारबिसगंज शहर में लॉटरी का रैकेट का संचालन भी करता रहा है । वहीं  थाना अध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया की  इन सभी आरोपी को मेडिकल चाज  करवा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं