Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar/ सुपौल - कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे की बीच मुहर्रम को लेकर शान्ति समिति की बैठक आयोजित


आश नारायण मिश्रा / वीरपुर (सुपौल)। मुहर्रम के मद्देनजर वीरपुर एसडीएम कुमार सत्येन्द्र यादकी अध्यक्षता एवं एएसपी रामानन्द कौशल की उपस्थिति में सोमवार को  बसंतपुर टीसीपी भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में एएसपी श्री कौशल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में कोबिड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए किसी भी प्रकार का जुलूस, कार्यक्रम जिसमें भीड़ इकठ्ठी होती हो वैसे कार्यक्रमों का लाइसेंस निर्गत करने का निर्देश नही है। साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष डीएन मंडल को निर्देश दिया कि सभी मुहर्रम कमिटी के स्वयंसेवकों को अपने स्तर से आईकार्ड निर्गत करे जिससे कोई समस्या नही हो और लोग जुलूस, कर्बला में एकत्रित न होकर सांकेतिक रूप से पर्व को मनाए।


आरडीओ बसंतपुर मनीष कुमार भारद्वाज ने कहा कि आज सोशल मीडिया का युग हैं जिसमें दो समाज के बीच हुई छोटी मोटी बातों को भी बढ़ा चढ़ा कर वायरल कर दिया जाता है जिससे समाजिक सौहार्द बिगड़ता हैं। इस पर बिशेष रूप से ख्याल रखते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन करें और शांतिपूर्वक पर्व मनाए।

इस मौके पर मुख्य रूप से नगर पंचायत चेयरमैन वीरपुर तनबीर आलम, सीओ बसंतपुर विद्यानंद झा, पुलिस इंस्पेक्टर केबी सिंह, थानाध्यक्ष वीरपुर डीएन मंडल, प्रमुख विमला देवी, कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल, सीओ प्रतापगंज, कुशहर केशर अली, श्रीलाल गोठिया, तब्बसुम परवीन, देवकृष्ण यादव, जगदीश गुप्ता, अनिल खेरवार, पशुपति गुप्ता, मो तोहीद, मो अंसार, कामेश्वर यादव सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं