बसंतपुर पीएचसी भीमनगर
में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को फ्लेरिया से बचाव को लेकर
बीसीएम राजेश पाण्डेय की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस सबन्ध
में जानकारी देते हुए जिला कॉऑर्डिनेटर सुरजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू ने बताया कि आज
बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ताओं को फ्लेरिया से बचाव को लेकर एक
दिवसीय प्रशिक्षण देते हुए बताया गया कि फ्लेरिया के कितने प्रकार के लक्षण होते
है। हाथी जैसे पाउ फूल जाना, पैर फूल जाना, दस्त होना, सूजन होना, लाल चकता होना इत्यादि फलेरिया के लक्षण है। महिलाएं इस रोग
की चपेट में अधिक आती है जिसमे पैर फूल जाना, स्तन फूल जाना के अलावे ऐसे कई लक्षण है जिसे
वह छुपा लेती है। 5 से 10 साल के बाद उन्हे इस रोग के लक्षणों का पता चलता है।
डव्लूएचओ की रिपोर्ट बताती है कि लगातार 5 साल तक फलेरिया की दवा खाने के बाद यह
रोग ठीक हो जाएगा। हम सब को इस बीमारी को जड़ से समाप्त करना है जिसको लेकर
गांव-गांव और घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा। इस मौके पर केयर इंडिया के ब्लॉक
प्रबन्धक त्रिलोक मिश्रा के अलावे प्रखंड क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्त्ता शामिल थी।
Bihar/ सुपौल - आशा कार्यकर्ताओं को बसंतपुर पीएचसी भीमनगर में दिया गया फ्लेरिया का प्रशिक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं