Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

BIHAR/सुपौल - भारी वर्षा के कारण निर्मली हुआ जलमग्न

राम लखन यादव / निर्मली (सुपौल)। 
सुबह से लगातार जारी भारी वर्षा के कारण शहर के विभिन्न सड़कों पर दो से ढाई फीट पानी चढ गया। जिससे एक दोपहर तक आवागमन बाधित रहा। शहर की कई दुकानें गुरुवार को नहीं खुली। शहर अंतर्गत सैकड़ों व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के ग्राउंड फ्लोर और लोगों के घरों में वर्षा का पानी प्रवेश कर गया। जिससे लोग काफी परेशान हुए। शहर के मेन रोड, बैंक ऑफ इंडिया, मिडिल स्कूल रोड से जुड़ी सड़कों पर 2 से ढाई फीट वर्षा का पानी चढ गया जिसे निकालने में नगर पंचायत को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके अलावा नगर पंचायत के वार्ड 11,12, 7 सहित कई वार्डों में लोगों के घरों में पानी घुस गया। सड़कों पर से पानी निकालने मे नगर पंचायत के करीब 5 दर्जन सफाई कर्मचारियों को जाम पड़े नालाओ की सफाई में लगाया गया जिसके बाद गुरुवार की शाम सड़कों से पानी हटा। बता दें कि 7 किलोमीटर व्यास में रिंग बांध के अंदर बसी निर्मली शहर की करीब 30 हजार आबादी जलजमाव से हर साल बरसात के समय अस्त व्यस्त हो जाती है। भले ही बरसात के 4 महीनों के लिए रिंग बांधों पर जलसंसाधन विभाग द्वारा हर वर्ष हाई पावर का 3 पंप सेट शहर का पानी बाहर फेंकने के लिए लगाया जाता है लेकिन सड़क डूबने और घरों में पानी घुसने का सिलसिला हर साल जारी रहता है। एसडीएम नीरज नारायण पांडे ने बताया कि जलजमाव के स्थाई निदान के लिए सरकारी स्तर पर मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं