Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

BIHAR/ सुपौल - मुख्य पार्षद पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक आज, तैयारी पूरी

राम लखन यादव /निर्मली (सुपौल)।  
अनुमंडल के 12 वार्ड वाले नगर पंचायत की मुख्य पार्षद दुलारी देवी पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को विशेष बैठक बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता उपमुख्य पार्षद सावित्री देवी करेंगी। बता दे कि 12 वार्ड वाले इस नगर पंचायत के 10 वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया था। इसी कड़ी मे मुख्य पार्षद ने नगर पंचायत के अन्य वार्ड पार्षदों पर कई तरह के आरोप लगाते हुए अपने पद से 21 अगस्त को त्यागपत्र दे दिया था। कहा जाता है कि मुंसिपल एक्ट के मुताबिक 7 दिनों के अंदर प्रमंडलीय आयुक्त के पास उपस्थित होकर त्याग पत्र वापस लिए जाने का भी प्रावधान है। नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह डीसीएलआर नुरूलऐन ने बताया कि विशेष बैठक में प्रस्ताव पर पहले बहस होगी। विशेष बैठक के लिए प्रशासनिक स्तर पर नगर पंचायत के कॉन्फ्रेंस हॉल और नगर पंचायत कार्यालय से बाहर अलग-अलग 2 दंडाधिकारियो की तैनाती पर्याप्त सशस्त्र बलों के साथ की गई है। आगे बताया कि जरूरत पड़ने पर मत विभाजन भी हो सकता है जिसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।

कोई टिप्पणी नहीं